Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूकेडी और गांव वासियों की हुई जीत। खुलेगा डिफेंस कालोनी रास्ता

Under the leadership of Uttarakhand Kranti Dal, the ongoing protest demonstration for the opening of the way in the Defense Colony of Dehradun was postponed today after the assurance of the administration. On the third day of the dharna, Patwari Satyaprasad Hazar finally brought the official map. After inspecting the spot, the Patwari made it clear that the path of the villagers is 4 meters, that is, a 4 meter road will be opened for the Defense Colony. Patwari called the officials of Defense Colony Housing Society by phone but they did not come. On this, the Patwari made a report and sent it to the administration. Shiv Prasad Semwal, the central media in-charge of Uttarakhand Kranti Dal, said that after the assurance of the administration, this dharna has been postponed for a day, if action is not taken after the order of the administration, then it will open itself. UKD Central President Sports Cell Virendra Singh Rawat said that Defense Colony Society has put up such a gate which is not there even on foreign borders. Uttarakhand Kranti Dal Mahila Morcha district president Sulochana Istwal said that the police administration would also be demanded to withdraw the cases registered against the villagers of Badripur, otherwise the agitation would continue till then. It is worth mentioning that the youths of rural Badripur had earlier broken the gate by opposing the gate, on which the police had registered cases against them. Today, on the third day, when the Patwari told that there is a twelve feet road in the official map, there was no place for happiness of the Uttarakhand Kranti Dal and the villagers. Everyone happily congratulated and wished each other and thanked and thanked UK D.

डोईवाला – ज्योति यादव

उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में रास्ता खोल जाने को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन आज प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। धरने के तीसरे दिन आखिरकार पटवारी सत्यप्रसाद हजार, सरकारी नक्शा लेकर आए। मौका मुआयना करके पटवारी ने साफ कर दिया कि ग्रामीणों का रास्ता 4 मीटर का है अर्थात डिफेंस कॉलोनी के लिए 4 मीटर का रास्ता खोला जाएगा।पटवारी ने फोन करके डिफेंस कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारियों को मौके पर बुलाया लेकिन वे नहीं आए। इस पर पटवारी ने रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेज दी।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन के बाद इस धरने को एक दिन के लिए स्थगित किया गया है, यदि प्रशासन के आदेश के बाद की कार्यवाही नहीं हुई तो फिर इस रास्ते को खुद ही खोल देंगे।यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि डिफेंस कॉलोनी सोसाइटी ने ऐसा गेट लगा दिया है जैसा कि विदेशी सीमाओं पर भी नहीं होता। उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना इस्तवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन से बद्रीपुर के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमों को भी वापिस लिए जाने की मांग की जाएगी, वरना तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्रामीण बद्रीपुर के युवकों ने गेट का विरोध करके पहले गेट तोड़ दिया था जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए थे।आज तीसरे दिन पटवारी ने ज़ब बताया कि सरकारी नक्शे मे बारह फीट रोड है तो उत्तराखंड क्रांति दल और गांव वासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा। सभी ने खुश होकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनायें दी और यू के डी का आभार व धन्यवाद दिया  ।

Exit mobile version