Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शराब का ठेका हटाए जाने को लेकर यूकेडी व संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन !

UKD and Conflict Committee submitted memorandum regarding the removal of the contract

ज्योति यादव,डोईवाला: आज डोईवाला में शराब ठेकों का जमकर विरोध किया जा रहा है, आज यूकेडी ने डोईवाला एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए भानियावाला स्थित ठेके को हटाए जाने की मांग की, तो वही रानीपोखरी से जॉलीग्रांट में खुलने जा रहे ठेके का विरोध भी स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। और उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप जौलीग्रांट क्षेत्र में ठेका ना खोले जाने की मांग की गई। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने कहा कि विरोध होने के बावजूद भी शासन प्रशासन पूरी तरह से मोन है, जबकि भानियावाला स्थित ठेके के समीप रिहायसी इलाका होने के साथ-साथ स्कूल वह धार्मिक स्थल है, जिसका स्थानीय महिलाओं व यूकेडी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। वही जॉली ग्रांट में खुलने जा रहे ठेके का विरोध कर रहे लोगों ने मांग करते हुवे कहा कि में ठेका खुलने से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी, ओर सामाजिक व धार्मिक माहौल भी खराब होगा। साथ ही स्थानीय महिलाओं व छात्राओं का निकलना भी दूभर होगा। जिसका सभी क्षेत्रीय लोग ओर जनप्रतिनिधियों ने विरोध किया है।

Exit mobile version