Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में यूकेडी का हल्ला बोल

On May 25, the Uttarakhand Kranti Dal staged a protest march on the spot protesting the toll plaza at Rishikesh-Nepali farm. After the success of the 'Doiwala Toll Tax Movement', Ukrand has now raised a protest against the construction of the toll plaza located on the Nepali farm. Dozens of UKD activists led by the UKD central media in-charge Shiv Prasad Semwal protested by raising slogans on the JCB machine engaged in construction. Central media in-charge Shiv Prasad Semwal said that the success of the Doiwala toll tax movement was because we were supported by the local people. Senior leader Avtar Singh Bisht called upon the people of Rishikesh that to make this movement a success, all people should join the Uttarakhand Kranti Dal. Uttarakhand Kranti Dal Kendrapal Singh Topwal said that if it becomes a toll plaza then the loss of the local people of Uttarakhand is to be done. District vice-president Pramod Doval said that the area also falls under Rajaji National Park, on which it is mandatory to allow the national park to do any construction work, but the forest department says that they have no such information. . At the same time, Nepali Farm Toll Plaza is being opened at 28 km after Bahadarabad Toll Plaza and Lachhiwala Toll Tax is 21 km from Nepali Farm.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

ऋषिकेश-नेपाली फार्म स्थित बन रहे टोल प्लाजा के विरोध मे उत्तराखंड क्रांति दल ने  25 मई को मौके पर पहुंच धरना प्रदर्शन के साथ जोरदार नारेबाजी की। ‘डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन’ की सफलता के बाद अब उक्रांद ने नेपाली फार्म स्थित बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण के विरोध में हल्ला बोल दिया है। यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ताओं ने निर्माण में लगी जेसीबी मशीन पर चढ़कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता हमें इसलिए मिली क्योंकि वहां की स्थानीय जनता ने हमारा सहयोग किया था। वरिष्ठ नेता अवतार सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया कि इस आंदोलन को भी सफल बनाने के लिए सभी लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल का साथ देना चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने कहा कि अगर यह टोल प्लाजा बनता है तो इसमें नुकसान उत्तराखंड की स्थानीय जनता का ही होना है। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोभाल ने कहा कि यह क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत भी पड़ता है, जिस पर किसी भी निर्माण कार्य किए जाने के लिए  नेशनल पार्क की अनुमति होना अनिवार्य है लेकिन वन विभाग का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही बहादराबाद टोल प्लाजा के बाद 28 किलोमीटर पर नेपाली फार्म टोल प्लाजा खोला जा रहा है और नेपाली फार्म से लच्छीवाला टोल टैक्स 21 किलोमीटर की दूरी पर है।

Exit mobile version