Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Two Yards And Mask Is Necessary : 2 साल बाद प्रदेश की जनता को कोविड की सभी पाबंदियों से मिली निजात

Two Yards And Mask Is Necessary

Two Yards And Mask Is Necessary

Two Yards And Mask Is Necessary : प्रदेश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट को देखते हुए शासन ने महामारी की रोकथाम के लिए लगाई गईं तमाम पाबंदियां खत्म करने का एलान किया है। शनिवार यानी आज से ही सभी पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। दो साल बाद इन पाबंदियों से प्रदेश की जनता को निजात मिली है। अब सिर्फ दो गज की दूरी और मास्क का नियम ही लागू रहेगा।

Two Yards And Mask Is Necessary : आम लोगों में भी कोविड के प्रति जागरूकता बढ़ी

शुक्रवार के मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू की ओर से इसके आदेश जारी किए गए। इसमें कहा गया है कि बीते 24 माह में महामारी प्रबंधन के लिए विभिन्न तरह की क्षमताओं का विकास किया गया है। इनमें जांचें, निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, इलाज, टीकाकरण, अस्पतालों का विकास शामिल है। इसके साथ ही आम लोगों में भी कोविड के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

Two Yards And Mask Is Necessary : राज्य में सभी पाबंदियों को समाप्त किया जा रहा

लोग कोविड की रोकथाम के अनुकूल व्यवहार करने लगे हैं। इस दौरान महामारी प्रबंधन की क्षमता प्राप्त करने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किए गए हैं। बीते सात सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में तेजी से कमी आई है। 22 मार्च को देश में कुल सक्रिय केस की संख्या मात्र 23,913 रही, इसी तरह उत्तराखंड में भी संक्रमण में कमी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए राज्य में सभी पाबंदियों को समाप्त किया जा रहा है।

Exit mobile version