Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले दो शातिर दबोचे

काशीपुर। आभूषण व पीतल के बर्तनों की सफाई करने के बहाने आभूषणों पर हाथ साफ करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने की चैन, मंगलसूत्र आदि समेत एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है
विगत 24 अक्टूबर को आईटीआई थाना क्षेत्र के वैशाली कालोनी निवासी मदन नारायण जोशी पुत्र स्व. जेपी जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि अज्ञात लोगों ने सोने चांदी के आभूषण व तांबे पीतल के बर्तन साफ करने के बहाने जेवरात चोरी कर ले गये हैं। वहीं बाजपुर में भी लखनपुर बाजपुर निवासी पारस नाथ मिश्र ने भी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था। काशीपुर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 417 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रहलाद कोड़े ने बताया कि टीम ने आरोपियों की तलाश में काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रों के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। मोबाइल टावरों की सीडीआर के आधार पर दो मोबाइल नम्बरों को ट्रेस कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। इस दौरान पुलिस ने मुकुन्दपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान बाइक संख्या यूपी 21एओ 8525 पर आते दो व्यक्तियों को रोका गया। दोनों व्यक्तियों का हुलिया घटना से मिलता जुलता होने पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जब बाइक में रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें एक मंगलसूत्र व सोने के आठ दाने, एक लॉकेट, काले रंग के चरेउ के दाने, सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, 6 पैकिट क्लीनिंग पाउडर, 500 ग्राम सफेद पाउडर चूना, 25 टुकड़े स्टोन, एक पैकेट उजाला, 2 लकड़ी के ब्रश व एक सफेद कटोरा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान बिहार के जिला कटियार थाना कोड़ा घरोबाड़ी निवासी दिलखुश कुमार पुत्र रामकिशोर व बिहार जिला कटियार के मोर सांडा फलका निवासी राजू कुमार पुत्र शंभू शाह के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि उजाला कम्पनी का कार्ड दिखाकर सफाई करने की बात कहकर लोगों से ठगी कर लेते थे। उन्होंने काशीपुर समेत बाजपुर में की गई ठगी की बात कबूली है।

Exit mobile version