Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दो वाहनों की ज़ोरदार भिड़ंत कार खाई में गिरी एक की मौत

car axcident in tuni

देहरादून :दून के त्यूनी थाना क्षेत्र से रविवार को बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि थाना त्यूनी में दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे एक की जान चली गई और एक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का रेस्क्यू किया और अस्पताल भेजा वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को थाना त्यूणी को सड़क हादसे की सूचना मिली कि अटाल के पास मुख्य मार्ग पर एक्सीडेण्ट हो गया है।सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। दो वाहनों का आपस मे टक्कर लगने से एक वाहन बोलेरो मैक्स (HP63B1245) अन्यन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी जिसको पुलिस ने रेस्क्यू कर गहरी खाई से बाहर निकाला औऱ मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए C.H.C त्यूनी भेजा। वहीं पुलिस ने अन्य गाड़ी के घायल चालक को 108 के माध्यम से अस्पताल त्यूनी भेजा गया। दोनों तरफ से कोई लिखित तहरीर नहीं आयी ।दुर्घटना की जांच की जा रही है।
नाम पता मृतक
केवल राम पुत्र श्री तुलसी राम निवासी ग्राम भाटगढ पो0ओ0 पवान थाना नेरवा, जिला शिमला।
नाम पता घायल
बलवीर पुत्र सुपाराम निवासी ग्राम मोराड थाना शिलाई हि0प्र0

Exit mobile version