Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून दो वाहन चोर गिरफ्तार, एक दर्जन मोटरसाइकिल बरामद

प्रेस कांफ्रेंस करते एसएसपी योगेंद्र रावत,एसपी सिटी श्ववेता चौबे

प्रेस कांफ्रेंस करते एसएसपी योगेंद्र रावत,एसपी सिटी श्ववेता चौबे

देहरादून:पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 12 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुइ हैं। दोनों ने हरिद्वार व देहरादून से मोटरसाइकिलें चोरी की थी। रुड़की के ग्रामीण क्षेत्रों में दोनों 12 मोटरसाइकिलों के साथ दो ‘स्पलेंडर स्पेश्लिस्टि’ नाम से प्रसिद्ध हैं। बता दें की दून में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने आदेश किए थे कि सड़कों पर रहकर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में जुटे जिसके चलते बुधवार को पटेल नगर पुलिस पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दर्जनों मोटरसाइकिल बरामद की।एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटेल नगर अनुज कुमार के नेतृत्व में पटेल नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया।बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पुलिस टीम के साथ बांबे बाग तिराहा भंडारी बाग पर मंगलवार रात केा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात साढ़े 10 बजे सहारनपुर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस के नजदीक पहुंच मोटरसाइकिल तेजी से भगा दिया।

dehradun bike chor

पुलिस ने कुछ दूरी पर चालक को रोकते हुए भागने का कारण पूछा तो आरोपित ने अपना नाम मुज्जमिल निवासी गांव नागला इमरती रुड़की (हरिद्वार) बताया। आरोपित ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की है, जो कि उसने लालपुल के निकट एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम के बाहर से चुराइ थी। मोटरसाइकिल लेकर वह अपने घर नागला इमारती जा रहा था, जहां उसने चोरी की और भी मोटरसाइकिलें रखी हुई हैं। पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। अब तक वह देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटरसाइकिलें चोरी कर चुका है। चोरी की कुछ मोटरसाइकिलें उसने अपने घर पर रखी हुई हैं, जबकि कुछ मोटरसाइकिलें अपने साथी अमजद निवासी गांव लंढौरा मंगलौर के घर पर खड़ी की हुई हैं।

पूछताछ के बाद पुलिस ने मुज्जमिल की निशानदेही पर उसके घर से छह मोटरसाइकिलें बरामद की। इसके बाद एक टीम लंढौरा भेजी गई, जहां से पुलिस ने आरोपित अमजद को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से पांच अन्य मोटसाइकिलें बरामद की। इनमें से मुख्य आरोपित मुज्जमिल राजमिस्त्री व अमजद पेंटर का करते थे।

निशाने पर रहते थे सिर्फ स्पलेंडर मोटरसाइकिल

एसएसपी ने बताया कि दोनों शातिरों के निशाने पर केवल स्पलेंडर मोटरसाइकिल ही रहते थे। उनके पास कुछ चोर चाबियां भी थी। पूछताछ में मुज्जमिल ने यह भी बताया कि स्पलेंडर मोटरसाइकिल के लॉक आसानी से खुल जाते हैं, इसलिए वह केवल इन्हीं मोटरसाइकिलों को चुराते थे। इसके बाद गांवों में जाकर मोटरसाइकिलों को बेच देते थे। ग्रामीण युवक भी जानकारी के अभाव के चलते कम पैसे में चोरी की बाइकें खरीद लेते थे। पुलिस इस मामले में और भी जानकारी हासिल कर रही है।

Exit mobile version