उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादून

लाखों की देवदार की लकड़ी सहित दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। एसएसपी जनपद देहरादून के द्वारा अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की निर्देश जारी किये गये है।
जिसके आधार पर विकासनगर पुलिस को सूचना मिली कि 2 लोग चकराता जंगलों से देवदार की लकड़ी चोरी कर पिकअप में ला रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी हरबर्टपुर हिमानी चौधरी के नेतृत्व में गठित की गई। सोमवार को एक पिकअप को जिसमें 20 नग देवदार की लकड़ी के भरे हैं जो चकराता जंगल से चोरी कर लाए जा रहे थे, पिकअप में सवार दो लोगों को जिनमें राहुल चौहान पुत्र परम सिंह चौहान उम्र 20 वर्ष गांव इंद्रोली पोस्ट सुजोऊ तहसील चकराता व भैरू सिंह राणा पुत्र कमल सिंह राणा निवासी खारसी चकराता हाल निवास वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर उम्र 29 वर्ष को सहारनपुर रोड हरबर्टपुर से पकड़ा लिया गया। पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर बारू ने बताया कि वह पिकअप नंबर यूके07सीए7305 अपने दोस्त की मांग कर लाया था, जिसमें चकराता जंगल से अपने दोस्त राहुल के साथ देवदार की लकड़ी 20 नग चोरी कर बेचने के लिए जा रहे दोनों आरोपियों को धारा 379/411 पचब व धारा 26/41/42/52 वन अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0