टनकपुर। चम्पावत जिले में एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले भर की पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर चरस तस्करों के मंसूबो को नाकाम करने में लगी हुई है। एक बार फिर से टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के साथ संयुक्त अभियान में 6 किलो से भी अधिक चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस तस्करों के पास से पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।
इस पूरे मामले में टनकपुर कोतवाल जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी ने 2 नवम्बर को टनकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडा बस्तियां वन मार्ग पर बाइक पर सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से 6 किलो 102 ग्राम चरस बरामद की है।पकड़े गए चरस तस्कर राजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम चौड़ा ख्याली चम्पावत उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 72 ग्राम अवैध चरस व दूसरे तस्कर ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह निवासी ग्राम कुटरी थाना खटीमा उम्र 35 वर्ष के पास से 3 किलो 37 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पकड़े गए दोनों चरस तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोनों यह चरस ग्राम चौड़ा खाली चम्पावत से स्वयं तैयार व कुछ मात्रा सस्ते दामों में खरीद कर खटीमा, उधम सिंह नगर पीलीभीत व बरेली जिलों में बेचने का काम करते है। वही पुलिस ने दोनों चरस तस्करों के खिलाफ मुकदमा एफआईआर एनडीपीएस एक्ट में पंजिकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश करने भेज दिया है।