Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने किया 9 अभियुक्त को गिरफ्तार

संवाददाता(बंजारावाला) : आपको बता दे यह घटना कारगी ग्रांट बंजारावाला की है। जहां दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते पहले से ही मारपीट व गालीगलौज चल रही थी। तथा जब गुस्सा ज्यादा बढ़ गया तो दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ। जिससे दोनों पक्षों में गुस्सा जमकर और उभरा तथा वह अपने-अपने डंडो को लेकर एक दूसरे को मारने लगे। बाद में उन दोनों पक्षों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। चलिए आपको बताते है पूरी घटना……

बता दे, दोनो पक्षों में पहले से ही मतभेद होने के कारण दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया। बाद में एक दूसरे के साथ गाली-गलौज की जब उससे बात नहीं बनी तो डंडो को लेकर पंहुच गए व एक दूसरे पर बरस पड़े। यह सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर मैं वरिष्ठ उपनिरीक्षक पटेल नगर के में फोर्स के मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने लाठी डंडा लेकर एक दूसरे पर मारने पीटने को उतारू हो रखे थे दोनों पक्षों द्वारा कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रखा था वह आपस में गाली गलौज जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा मैं फोर्स के तुरंत दोनों पक्षों के शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कुल 09 व्यक्तियों को मौके पर मौके पर धारा 147/ 148 /336/ 504 /506 /427 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर आईपीसी की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा !

जाने कौनसे 09 अभियुक्त हुए है गिरफ्तार

1- मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद रमजान निवासी मुस्लिम बस्ती कार की ग्रांट उम्र 42 वर्ष
2-इरफान पुत्र रमजान निवासी मुस्लिम बस्ती कार की ग्रांट उम्र 49 वर्ष
3-अनस पुत्र शमशाद निवासी मुस्लिम बस्ती का लीग्रांड उम्र 19 वर्ष
4-सरफराज पुत्र छोटे खान निवासी उपरोक्त
5-शाहबुद्दीन पुत्र इम्तियाज निवासी ग्राम नानू थाना नौगांव अमरोहा उम्र 25 वर्ष
6-अनवर पुत्र मुल्तान निवासी रमनपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उम्र 28 वर्ष
7-फैशन पुत्र बुद्धू निवासी गढ़पुरा थाना किरतपुर बिजनौर उम्र 19 वर्ष
8-नदीम पुत्र नईम निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना डालनवाला उम्र 27 वर्ष
9-इरफान पुत्र फुरकान निवासी चांदपुर बिजनौर उम्
र 52 वर्ष

 

 

Exit mobile version