Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोविड कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलकर शराब पिलाने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Dehradun - Corona curfew has been imposed across the state in view of the increasing infection of Corona. At the same time, there are some people who have been violating this curfew in the Corona period, so the state police is seen to be taking action against such people constantly. The case is from Dehradun police station Ranipokhari where two people were arrested for the crime of opening a shop, violating rules during the Kovid curfew and seizing people in the shop. Proceedings are being registered against the accused by registering an indictment. Trial offense no. 20/21 Section 60/68 Excise Act, 188/269 IPC & 51 Disaster Management Act vs. Sunil Prakash and Case Crime no. 21 / against both the arrested accused. 21 Section 60/68 Excise Act, 188/269 IPC and 51 Disaster Management Act vs. Surat Singh case has been filed.

देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में कोरोना कर्फ्यू लागु किया गया है । वहीं इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी है जो कोरोना काल में लागु इस कर्फ्यू का उल्लंघन करते आ रहे है , लिहाज़ा प्रदेश पुलिस लगातार ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवायी करती नजर आ रही है । मामला देहरादून थाना रानीपोखरी का है जहां पुलिस दो व्यक्तियों को कोविड कर्फ्यू के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकान खोलने, व दुकान में लोगों को बिठाकर शराब पिलाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार हुए दोनो अभियुक्तगण के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 20/21 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम, 188/269 आईपीसी व  51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम सुनील प्रकाश व मुकदमा अपराध संख्या 21/21 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम, 188/269 आईपीसी व  51 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम सूरत सिंह  मुकदमा दर्ज किया गया है ।

 

Exit mobile version