Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, टनकपुर से नई दिल्ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी ये ट्रेन

janshabdi train
देहरादून :उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य एवम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा उत्तराखंड को दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। यह दो जन शताब्दी ट्रेनें टनकपुर से नई दिल्ली और कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेंगी। इस आशय का पत्र भी सांसद बलूनी को प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों ट्रेनों का टाइम टेबल भी रेल मंत्रालय जारी कर देगा।उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्‍य एवम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि गत 17 नवंबर 2020 को उक्त आशय का अनुरोध पत्र माननीय रेल मंत्री को प्रस्तुत किया गया था। वह केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का त्वरित निर्णय लेने के लिए आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि निरंतर उत्तराखंड की रेल सेवाओं के विस्तार तथा उच्चीकरण में पीयूष गोयल ने उदारता का परिचय दिया है। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यहां के नागरिकों, विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरी पेशा लोगों के लिए बड़ी राहत होगी। टनकपुर- नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और उधम सिंह नगर के नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। उसी तरह कोटद्वार-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के नागरिकों को सुगम और सुविधा युक्त रेल यात्रा की सेवा प्राप्त हो सकेगी।

राज्यसभा सदस्‍य बलूनी ने कहा मोदी सरकार आमजन की सेवा-सुविधा के लिए कृत संकल्प है। मोदी सरकार के कालखंड में उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध गति से चल रहा है। नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वाल-कुमाऊं को निर्बाध सेवा दे रही है। काशीपुर-धामपुर नई रेल लाइन पर गंभीरता से रेल मंत्रालय आकलन कर रहा है।उसी तरह टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का संकल्प भविष्य में धरातल पर उतरेगा। राज्यसभा सदस्‍य बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में राज्य की जनता के साथ श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों भी सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी, सामरिक दृष्टि से भी यह लाभकारी सिद्ध होगी।

Exit mobile version