Two Day Spring Festival : उत्तराखंड राजभवन में दो दिवसीय बसंत महोत्सव का आज से शुभारंभ हो चुका है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बसंत महोत्सव का शुभारंभ किया और इस दौरान उद्यान विभाग की ओर से पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन राजभवन में किया गया। जिसमें उत्तराखंड के तमाम किसानों ने अपनी अपनी बागवानी पुष्प वाटिका और अलग-अलग प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी राजभवन में लगाई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही ।
Two Day Spring Festival : वसंत महोत्सव में 12 श्रेणी में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित
इतना ही नहीं राज भवन में आयोजित वसंत महोत्सव में 12 श्रेणी में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छोटे बच्चों से लेकर तमाम लोगों ने शिरकत की जहां बच्चों ने कलाकारी और पेंटिंग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं महिलाओं ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपने-अपने फूलों का प्रदर्शन किया ।
Two Day Spring Festival : उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाने के लिए वह वचनबद्ध
वही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के मुताबिक उत्तराखंड को पुष्प प्रदेश बनाने के लिए वह वचनबद्ध है और लगातार इसी कड़ी में कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं आपको बता दें उत्तराखंड राजभवन में 8 मार्च से लेकर 9 मार्च तक दो दिवसीय बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें आम जनता राजभवन में जाकर पुष्प वाटिका का अवलोकन कर सकती है।