Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–दून पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय बालक व बालिका जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप, विजेता टीम को विधायक विभूषण गैरोला द्वारा किया गया सम्मानित

ज्योती यादव,डोईवाला। भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में प्रथम कैप्टन बीआर भट्ट मेमोरियल बास्केटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय बालक एवं बालिका वर्ग जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला में आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला ने जीता हासिल की।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभा किया। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में एनडीएस ऋषिकेश ने डीपीएस भानियावाला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि बालिका वर्ग का दूसरे सेमीफाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला ने रेड फोर्ट स्कूल ऋषिकेश को हराया। बालक वर्ग के पहले फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने एनडीएस स्कूल ऋषिकेश को 10-04 से हराकर ट्राफी जीती।

बालिका वर्ग के दूसरे फाइनल मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल रायवाला ने एनडीएस स्कूल ऋषिकेश को 21-14 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। बालक और बालिका वर्ग के बेस्ट स्कोरर कृपा शंकर ओझा और श्रेया नेगी रही।

मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने विजेताओं को मेडल, प्रमाणपत्र और ट्राफी दी। डिस्ट्रिक बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीपी रतूड़ी ने कहा कि जिस तरह से आज का युवा नशे की ओर बढ़ता जा रहा है उनमें खेलो के प्रति रुचि जागृत करके नशे से दूर रखा जा सकता है जहां खेलों के साथ शारीरिक व मानसिक मजबूती तो मिलती ही है वही शरीर को फिट रखने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है।

इस मौके पर डायरेक्टर सरोज रतूड़ी, सोहन लाल रतूड़ी, प्रधानाचार्य रणवीर सिंह नेगी, सोमिल, अनूप रावत, जेपी सकलानी, वाहिद अहमद, थमन थापा, डॉ प्रेम प्रकार भट्ट, निरुपमा भट्ट, डॉ मंदार आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version