Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–सिपेट में प्रारंभ हुआ दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह

ज्योति यादव,डोईवाला। आज कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न प्रायोजक संस्था पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड एमएसएमई उत्तराखंड वर्ल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट तथा सेविक इन्नोवेटिव प्लास्टिक्स इंडिया प्लास्टिसाइजर लिमिटेड के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं के लिए दो दिवसीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष सिपेट के संयुक्त निदेशक एवं प्रमुख अभिषेक राजवंश रहे जिनका स्वागत बैच लगाकर एवं पुष्पगुच्छ से किया गया।
कार्यक्रम में पीटी ड्रिल कर कराई गई इसके बाद छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिज्ञा लेकर कार्यक्रम आगे बढ़ने के लिए संयुक्त अनुमति ली मुख्य अतिथि ने खेलकूद समारोह शुरू करने की अनुमति के साथ ही सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी कि प्रशिक्षण समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें एवं खेल प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान करें।
जिसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेटर समीर पुरी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों में क्रिकेट, वालीबॉल, शॉट पुट, जैवलिन, डिस्कस थ्रो स्किपिंग रेस बैडमिंटन ,रंगोली इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है।
यह सभी कार्यक्रम पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए अलग-अलग किए जाएंगे जिसके प्रभारी पंकज फुलारा ने संस्था प्रमुख महोदय को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए कहा भविष्य में भी इस तरीके के कार्यक्रमों को आयोजन करने के लिए आपका मार्गदर्शन आवश्यक है एवं निरंतर इस प्रकार के आयोजन किए जाने से छात्रों को मोटिवेशन प्राप्त होगा एवं अपने फिजिकल एवं मेंटल हेल्थ को भी बैलेंस करने के लिए सहायता मिलेगी।

Exit mobile version