Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव एवं छात्र संघ समारोह का आयोजन

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव एवं छात्र संघ समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में भी उत्साह दिख रहा है।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला  विधायक बृजभूषण गैरोला उपस्थित रहे। वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य, सुगम संगीत, लोकगीत, सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 

छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण ने बताया की वार्षिक महोत्सव एवं छात्र संघ समारोह से महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं में खुशी व उत्साह है। जानकारी देते हुए बताया की समारोह के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को आमंत्रित किया गया है।

प्राचार्य डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। साथ ही बताया की वर्षोत्सव के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण के अलावा कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। विधायक बृजभूषण ने कहा की छात्र छात्राओं को शिक्षा, पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल–कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए।

 

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डीसी नैनवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित बिजलवान, विक्रम नेगी, नरेंद्र नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निशांत मिश्रा, प्रकाश कोठारी, मनमोहन नौटियाल, ललित पंथ, हरीश कोठारी, डॉ अंजली वर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ राखी पंचोला, डॉ धीरेंद्र नाथ, एनडी शुल्क आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version