रुद्रपुर- उत्तराखंड के रुद्रपुर के ग्राम भमरौला क्षेत्र से दिनदहाड़े हुई हत्या की खबर सामने आ रही है । आपको बता दें,कि रुद्रपुर के ग्राम भमरौला दिनदहाड़े दो भाइयों की गौली मारकर हत्या कर दी गई है । मामला जमीन पर चल रहे विवाद का बताया जा रहा है । दरअसल ग्राम मल्सी निवासी गुरकीरत व गुरप्रीत का प्रीतनगर में खेत है। उनका पड़ोसी खेत के स्वामी पप्पू मिश्रा से मेढ़ को लेकर विवाद था।
जब मंगलवार की दोपहर को दोनो भाई खेत पर गए तो उनका पड़ोसी के साथ फिर से विवाद हो गया । वहीं परिजनों की माने तो पप्पू और उसके भाई ने फायरिंग की, जिससे 30 वर्षीय गुरकीरत की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई और उसके भाई 28 ,वर्षीय गुरप्रीत गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने ये आरोप लगाया है कि लाइसेंसी रायफल से गोली चलाई गई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि आरोपी का एक भाई उत्तराखंड पुलिस में दारोगा है और वह मौके पर मौजूद था।