ज्योति यादव,डोईवाला: डोईवाला के लछीवाला टोल प्लाजा पर आधी रात को हुआ एक गंभीर हादसा पंजाब से आ रही शिफ्ट कार जो तेज रफ्तार में होने से, लछीवाला टोल टैक्स लाइन नंबर 10 डिवाइडर से जोरदार टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना है कि दोनों के पैरों में गंभीर चोट पहुंची है और वह जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती है।और वहीं दूसरी ओर रात 10:30 से 11:00 के बीच लछीवाला फ्लाईओवर पर एक जिप्सी खराब खड़ी थी जिसमें पीछे से एक ब्रिज कार ने जोरदार टक्कर मारी कोई जान माल की हानि की सूचना नहीं पाई गई….