Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर टीवी पत्रकार संघ ने बांटा खाना

During the Corona period, journalists did not run any hungry campaign. Doiwala Due to the Corona period, where all activities are closed, the same cultural programs are being organized. In Doiwala, Uttarakhand TV Journalists Association celebrated Hindi Journalism Day as human service by distributing masks with potatoes, puris, pickles and water to the needy families living under the open sky on the streets with helpless families. Helped people. Rajkumar Agarwal, in charge of Uttarakhand TV Journalists Association, that on Hindi Journalism Day, every year we held a seminar on this day as well as honoring the outstanding people who helped the people by doing social service of the region, but this time of the Corona period Due to this, we have celebrated Hindi Journalism Day by postponing all programs and feeding poor helpless people. In collaboration with senior journalists Naval Yadav, Harish Kothari, Sanjay Sharma Members of Uttarakhand TV Journalists Association, Javed, Mahendra Singh Chauhan, Asif Hasan, Jyoti, Chandra Mohan Kothiyal, senior journalists Sanjay Agarwal, Pawan Singhal, Bobby Sharma, Bharat Manwal, Uttam Panwar, Paras Gupta, Gopal Sharma etc. also on Hindi Journalism Day While doing human service, distribute masks, sanitizers in your area and appeal to the people, follow the official guide line of Kovid 19 and support the government in eliminating the corona by staying at home so that everything can be normalized soon. 2 Hindi Journalism Day journalists set up Mishaal by helping the cancer-stricken family. Doiwala Journalists made Hindi Journalism Day memorable by giving rookie school fees of 52 thousand rupees for the children of cancer-prone Praveen Kumar. Praveen Kumar, who lives in front of Misarwala post office in Doiwala, is suffering from a serious cancer and the only earning member of the family, Praveen used to drive the family by driving a taxi at the airport, but from the last six months, Praveen Kumar's condition got very bad due to which the school The children of two children could not even pay a year's fee. Rajkumar Aggarwal, in charge of Uttarakhand TV Journalists Association in Doiwala, was informed by TV journalist Javed Hassan about the help of the victim's family. Journalist Rajkumar Aggarwal urged Jolly Grant's Himalayan Hospital / Swami Ram Himalayan University Vice-Chancellor Dr. Vijay Dhasmana to help the family, on which Dr. Dhasmana immediately helped the two children of the victim's family together for a fee of Rs 52,000. By giving a check of the fees paid to the victim's family, the human service campaign was meaningful. Journalist Asif Hasan also played an important role to help the victim's family.

रिपोर्ट ज्योति यादव

डोईवाला –कोरोना काल के कारण जहां सभी गतिविधियां बंद है तो वही बर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी ने आज डोईवाला में उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ ने असहाय परिवारों के साथ सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहें जरूरत मंद परिवारों को आलू,पूरी, अचार और पानी के साथ मास्क बांटकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मानव सेवा के रूप में मनाते हुए लोगों की मदद की।
उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल कहां कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हम हर साल हम आज के दिन गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही क्षेत्र के समाज सेवा कर लोगों की मदद करने वालें उत्कृष्ट लोगों का सम्मान भी करते थे लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित कर गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया हैं।
वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव, हरीश कोठारी, संजय शर्मा के सहयोग से
उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के सदस्य जावेद, महेंद्र सिंह चौहान, आसिफ हसन, ज्योति, चंद्र मोहन कोठियाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल, पवन सिंघल, बॉबी शर्मा, भरत मनवाल, उत्तम पंवार, पारस गुप्ता, गोपाल शर्मा आदि ने भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मानव सेवा करते हुए अपने अपने क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर बांटे और लोगों से अपील करते हुए कहां की कोविड 19 की सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और घरों पर रहकर कोरोना को खत्म कराने में सरकार का सहयोग दे ताकि जल्द सभ कुछ सामान्य हो सकें।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों ने कैंसर पीड़ित परिवार की मदद कर मिशाल कायम की।

कैंसर से पीड़ित प्रवीन कुमार के बच्चों की रूकी स्कूल फीस 52 हजार रु दिलाकर पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस को यादगार बनाया।डोईवाला के मिसरवाला पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले प्रवीन कुमार कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और परिवार के एक मात्र कमाने वाले प्रवीन एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाकर परिवार चलाते थे लेकिन पिछले छ महीने से प्रवीन कुमार की स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई जिस कारण स्कूल के दो बच्चों की एक साल की फीस भी नही भर पाए थे।
डोईवाला में उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल को टीवी पत्रकार जावेद हसन ने जब इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की मदद की बात कहीं।
पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने इस परिवार की मदद के लिए जॉली ग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल/ स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना से आग्रह किया जिस पर तत्काल डॉ धस्माना ने पीड़ित परिवार के दो बच्चों की एक साथ की फ़ीस 52 हज़ार रुपए की मदद करते हुए फीस का चैक पीड़ित परिवार को देकर मानव सेवा मुहिम को सार्थक किया।
पीड़ित परिवार की मदद के लिए पत्रकार आसिफ़ हसन ने भी विशेष सहयोग देकर अहम भूमिका निभाई।

Exit mobile version