रिपोर्ट ज्योति यादव
डोईवाला –कोरोना काल के कारण जहां सभी गतिविधियां बंद है तो वही बर्चुअल कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी ने आज डोईवाला में उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ ने असहाय परिवारों के साथ सड़कों पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहें जरूरत मंद परिवारों को आलू,पूरी, अचार और पानी के साथ मास्क बांटकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मानव सेवा के रूप में मनाते हुए लोगों की मदद की।
उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल कहां कि हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हम हर साल हम आज के दिन गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही क्षेत्र के समाज सेवा कर लोगों की मदद करने वालें उत्कृष्ट लोगों का सम्मान भी करते थे लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण सारे कार्यक्रम स्थगित कर गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाकर हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया हैं।
वरिष्ठ पत्रकार नवल यादव, हरीश कोठारी, संजय शर्मा के सहयोग से
उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के सदस्य जावेद, महेंद्र सिंह चौहान, आसिफ हसन, ज्योति, चंद्र मोहन कोठियाल, वरिष्ठ पत्रकार संजय अग्रवाल, पवन सिंघल, बॉबी शर्मा, भरत मनवाल, उत्तम पंवार, पारस गुप्ता, गोपाल शर्मा आदि ने भी हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मानव सेवा करते हुए अपने अपने क्षेत्र में मास्क, सेनेटाइजर बांटे और लोगों से अपील करते हुए कहां की कोविड 19 की सरकारी गाइड लाइन का पालन करें और घरों पर रहकर कोरोना को खत्म कराने में सरकार का सहयोग दे ताकि जल्द सभ कुछ सामान्य हो सकें।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पत्रकारों ने कैंसर पीड़ित परिवार की मदद कर मिशाल कायम की।
कैंसर से पीड़ित प्रवीन कुमार के बच्चों की रूकी स्कूल फीस 52 हजार रु दिलाकर पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस को यादगार बनाया।डोईवाला के मिसरवाला पोस्ट ऑफिस के सामने रहने वाले प्रवीन कुमार कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है और परिवार के एक मात्र कमाने वाले प्रवीन एयरपोर्ट पर टैक्सी चलाकर परिवार चलाते थे लेकिन पिछले छ महीने से प्रवीन कुमार की स्थिति काफी ज्यादा खराब हो गई जिस कारण स्कूल के दो बच्चों की एक साल की फीस भी नही भर पाए थे।
डोईवाला में उत्तराखंड टीवी पत्रकार संघ के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल को टीवी पत्रकार जावेद हसन ने जब इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की मदद की बात कहीं।
पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने इस परिवार की मदद के लिए जॉली ग्रांट के हिमालयन हॉस्पिटल/ स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ विजय धस्माना से आग्रह किया जिस पर तत्काल डॉ धस्माना ने पीड़ित परिवार के दो बच्चों की एक साथ की फ़ीस 52 हज़ार रुपए की मदद करते हुए फीस का चैक पीड़ित परिवार को देकर मानव सेवा मुहिम को सार्थक किया।
पीड़ित परिवार की मदद के लिए पत्रकार आसिफ़ हसन ने भी विशेष सहयोग देकर अहम भूमिका निभाई।