देहरादून: उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है तो वहीं दूसरी एक ओर परेशानी खड़ी हो गई है। आपको बता दें, कि प्रदेश भर में कोरोना बेकाबू हो रहा है जिसके चलते अस्पतालो में ना सिर्फ आईसीयू बल्कि बेड मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि बेड ना मिल पाने से अन्य बीमारियों वाले मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ गई है । ।दरअसल देहरादून के राजकीय मेडिकल अस्पताल में कुछ महीने पहले 10 बेड का अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर बनाया गया था। लेकिन कोरोना के चलते अस्पताल में कोरोना मरीजों के प्रति डेडिकेटेड होने कि वजह से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।