Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी में ‘डायलिसिस’ के मरीजों के लिए मुसीबत

In the state of Uttarakhand, where on one hand the corona infection is continuously gaining momentum, on the other side there has been a problem. Let me tell you that Corona is becoming uncontrollable throughout the state, due to which it is becoming difficult to get not only ICU but also beds in hospitals. It is worth noting that due to non-availability of beds, the problems of patients with other diseases have also increased. In fact, a few months ago a 10-bed state-of-the-art dialysis center was built at the Government Medical Hospital in Dehradun. But due to corona, patients undergoing dialysis are facing a lot of difficulties due to being coronated in the hospital towards Corona Marizo.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है तो वहीं दूसरी एक ओर परेशानी खड़ी हो गई है। आपको बता दें, कि प्रदेश भर में कोरोना बेकाबू हो रहा है जिसके चलते अस्पतालो में ना सिर्फ आईसीयू बल्कि बेड मिल पाना भी मुश्किल हो रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि बेड ना मिल पाने से अन्य बीमारियों वाले मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ गई है । ।दरअसल देहरादून के राजकीय मेडिकल अस्पताल में कुछ महीने पहले 10 बेड का अत्याधुनिक डायलिसिस सेंटर बनाया गया था। लेकिन कोरोना  के चलते अस्पताल में कोरोना मरीजों के प्रति डेडिकेटेड होने कि वजह से डायलिसिस कराने वाले मरीजों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ।

Exit mobile version