Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

त्रिवेन्द्र सरकार का ऊर्जा विभाग को लेकर दिखा ऐक्शन

संवाददाता(देहरादून) : राज्य के ऊर्जा महकमे अर्थात यूपीसीएल में करोड़ों की बकाया वसूली मामले व इसमे लापरवाही के चलते सचिव ऊर्जा राधिका झा के आदेश पर एक्शन हुआ है।एक जनरल मैनेजर, दो अधीक्षण अभियंता, एक एक्सईएन, दो लेखा संवर्ग के अफसरों समेत कुल छह अफसर निलंबित हुए। 12 लोगों को चार्जशीट भी जारी की गई है। दो मुख्य अभियंता और एक महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ये आये कारवाई की ज़द में

महाप्रबंधक वित्त मोहम्मद इकबाल, अधीक्षण अभियंता बृजमोहन सिंह, सुनील वैद्य, एक्सईएन अर्जुन प्रताप, वरिष्ठ लेखाधिकारी राकेश और अवनीश निलंबित किए गए। मुख्य अभियंता एके सिंह, गणेश सिंह, महाप्रबंधक अनिल मित्तल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मुख्य अभियंता एसके टम्टा, रजनीश अग्रवाल, एक्सईएन प्रवेश कुमार, लेखाधिकारी एसके मेहता, एई मनीष पांडे, लेखाकार होशियार सिंह और निलंबित को चार्जशीट जारी की गई है।

Exit mobile version