राजनीति

तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा का राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर विवादित बयान, कहीं ये बात

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद छिड़ी राजनीतिक बयानबाजी की जंग तेज होती जा रही है। इसमें मर्यादाएं तार-तार होती दिख रही हैं। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस के नेता और विधायक मदन मित्रा का विवादित बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ की तुलना कुत्ते से कर डाली। दरअसल, मित्रा का एक वीडियो सामने आया है इसमें वह राज्यपाल धनखड़ को काले झंडे दिखाए जाने को लेकर बयान देते नजर आ जा रहे हैं।वीडियो में मित्रा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह जहां भी जाते हैं, मैं सुनता हूं कि धनखड़ को काला झंडा दिखाया। जब हम छोटे थे तो लोग कहते थे कि काला कुत्ता भौंकता है। मुझे समझ में नहीं आता कि आखिर जनता उन्हें क्या समझती है। वह जहां भी दौड़ते हैं, यदि उसे फिल्म के सीन में दिखाया जाए तो काले कुत्ते की तरह दिखाया जाएगा। मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि उन्हें काले झंडे की बजाय गोल्डन, लाल या कुछ और रंग के झंडे दिखाए जाएं।

 

मदन मित्रा ने कहा कि मुझे मालूम नहीं कि आखिर जनता उन्हें क्या समझती है। वह जैसे दौड़ते हैं, यदि वह किसी सीन में आए तो दिखेगा कि काला कुत्ता भौंकता है। आखिर हर टाइम लोग उन्हें कुत्ते की तरह काला झंडा ही क्यों दिखाती है। इसलिए क्योंकि हर समय हमारे दिमाग में आता है कि काला कुत्ता भौंकता है। बता दें कि जगदीप धनखड़ कई बार प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उनके दौरे के दौरान काले झंडे दिखाए जाने की घटनाएं भी समय-समय पर सामने आती रही हैं।

बता दें कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक सप्ताह के उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं। इस दौरान वह चुनाव के बाद हुई हिंसा का शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी ऐसी यात्राओं का टीएमसी विरोध करती रही है। यहां तक कि टीएमसी उन्हें भाजपा का एजेंट तक बता चुकी है। इस बीच ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपी से गंगा में लाशें बहकर आ रही हैं और वे कोरोना से मरे हुए लोगों की हो सकती हैं। इसके चलते प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0