Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पेड़ पौधे, पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप – बृजभूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। उपजिलाधिकारी ऋषिकेश रोड कार्यालय के बाहर राज्य किसान सैनिक एकता मंच के तत्वाधान में भाजपा मंडल डोईवाला,वन विभाग, नगर पालिका परिषद और तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार,फूलदार, छायादार लगभग 50 पौधों का पौधारोपण किया।

कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने पौधरोपण करते हुए कहा कि पेड़ पौधे, पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा रूप है जो हमें जीवन प्रदान करता है उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें प्राकृतिक आपदाओं यथा चक्रवात में बाढ़ से बचना है तो सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर इसका संरक्षण करना होगा ताकि पौधा पेड़ का आकार दे सके।

राज्य किसान सैनिक एकता मंच महासचिव दरपान बोहरा और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है इसलिए सभी पांच पांच पौधे लगाने का संकल्प ले। विश्व में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वातावरण दूषित हो रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन व व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि धरती के तापमान में इजाफा हो रहा है इस कारण मौसम का संतुलन बिगड़ गया है तापमान को कम करने में वातावरण को दूषित होने से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना समय की जरूरत है।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अर्पणा ढौंडियाल, तहसीलदार चमन सिंह,नगर पालिका सेनेटरी अधिकारी सचिन रावत,निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, राजकुमार राज,राममूर्ति ताई, पूनम तोमर,आदेश पवार,संतोषी बहुगुणा,सुरेश पुंडीर, महेंद्र कुमार अग्रवाल,अशोक कुमार, जरनैल सिंह,उदय चंद पाल,विक्रम नेगी,मनमोहन नौटियाल,नगर पालिका सुपरवाइजर नीरज कुमार, पंकज रावत आदि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version