Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक ही हॉस्पिटल  मे होगा ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार , देहरादून जिलाधिकारी के सख्त निर्देश

fter Dehradun-Corona, now black fungus infection is spreading rapidly in the state. Let us know that so far 25 patients of black fungus have been exposed in the state, while 1 patient has died. While realizing the seriousness of the situation, District Magistrate of Dehradun, Dr. Ashish Srivastava has given strict instructions regarding the patients who are infected with black fungus. According to the instructions given by the District Magistrate, now the patients infected with black fungus will be treated in the same hospital. This is so that the infection does not spread to others. On Tuesday, the District Magistrate, Dr. Ashish Shrivastava, issued guidelines related to prevention of corona infection through video conferencing. He said that the complete details of the patients concerned in the case of black fungus should be kept. This should also include where the patient came from. Apart from this, the District Magistrate directed that at least 10 thousand persons should be investigated for corona daily. Effective investigation should also be done in rural areas and according to that a system of infection prevention should be made. Especially in rural areas, everyone under 15 years of age and pregnant women should be given an iovermectin course. The District Magistrate expressed his displeasure that even after home isolation, many people are roaming outside. Strict action should be taken against such persons.

देहरादून – कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस संक्रमण प्रदेश में तेजी के फैल रहा है । बता दें, कि अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 25 मरीज सामने आ चुके है , जबकि 1 मरीज की मौत हो चुकी है । वहीं स्थिचि की गंभीरता को समझते हुए राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों को लेके सख्त निर्देश दिए है । जिलाधिकारी के दिए निर्देशो के मूताबिक अब ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का उपचार एक ही अस्पताल में किया जाएगा । ऐसा इसलिए ताकि संक्रमण दूसरो में ना फैले ।

मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मामले में संबंधित मरीजों का पूरा विवरण रखा जाए। इसमें यह भी शामिल हो कि मरीज कहां से आया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन कम से कम 10 हजार व्यक्तियों की कोरोना की जांच अवश्य की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी जांच की जाए और उसी के मुताबिक संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था बनाई जाए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से कम उम्र वालों और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को आइवरमेक्टिन का कोर्स कराया जाए। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि होम आइसोलेशन के बाद भी तमाम लोग बाहर घूम रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

Exit mobile version