Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूपी के औरैया में दर्दनाक हादसा , यमुना नदी में डूबीं चार युवतियां

our girls, who had come to attend the wedding ceremony in village Fariha under Ayana police station area of ​​Auraiya, drowned while taking a bath in the Yamuna river on Tuesday evening. Police have traced the bodies of two with the help of divers. The search has been stopped for the time being due to thunderstorms late in the evening. Fariha resident Suresh Kumar's son Deepak is getting married on Wednesday. Kirti (22), Akanksha (20) resident Aheripur, Etawah, Kalpana (20) resident Fariha and Tanu (18) resident Phaphund went to bathe in Yamuna river at four o'clock in the evening with relatives Priyanka, who came to attend the wedding from Delhi. Priyanka told that due to the strong current, the four girls started drowning. Priyanka extended her hand to save him but she too started slipping. On this she retreated and ran home and informed. The people of the village ran towards the Yamuna river. The station in-charge and Ajitmal CO reached the spot along with the police force. Police traced the bodies of two with the help of divers and fishermen around 7 pm. Inspector Naveen Kumar, in-charge of the station said that the bodies of Tanu and Kirti have been found. The search operation has been stopped due to storm and water. Will search again in the morning.

औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के गांव फरिहा में शादी समारोह में शामिल होने आईं चार युवतियां मंगलवार शाम यमुना नदी में नहाने के दौरान डूब गईं। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो के शव तलाश लिए हैं। देर शाम आंधी आने के कारण तलाश फिलहाल रोक दी गई है।फरिहा निवासी सुरेश कुमार के बेटे दीपक की बुधवार को शादी है। दिल्ली से शादी में शामिल होने आई रिश्तेदार प्रियंका के साथ मंगलवार शाम चार बजे कीर्ति (22), आकांक्षा (20) निवासी अहेरीपुर, इटावा, कल्पना (20) निवासी फरिहा व तनु (18) निवासी फफूंद यमुना नदी में नहाने गईं थीं।

प्रियंका ने बताया कि तेज बहाव की चपेट में आने से चारों युवतियां डूबने लगीं। प्रियंका ने उन्हें बचाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन वह भी फिसलने लगी। इस पर वह पीछे हट गई और दौड़कर घर जाकर सूचना दी। गांव के लोग यमुना नदी की ओर दौड़ पड़े। थाना प्रभारी और अजीतमल सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने गोताखोरों और मछुआरों की मदद से शाम सात बजे के करीब दो के शव तलाश लिए। थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि तनु व कीर्ति के शव मिल गए हैं। आंधी-पानी आने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है। सुबह फिर तलाश की जाएगी।

Exit mobile version