Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

परिवहनमंत्री ने रोडवेज बस अड्डे लोकार्पण कर बसों को किया रवाना

सितारगंज। उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने बुधवार को सितारगंज पहुँचकर सितारगंज में बनकर तैयार हुए रोडवेज बस अड्डे का विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ लोकार्पण किया। इस मौके पर परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक सौरभ बहुगुणा के साथ फीता काट बस अड्डे की आज से शुरुवात की। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखा वन निर्मित रोडवेज बस अड्डे से बरेली व दिल्ली की बसों को भी रवाना किया।
सितारगंज बस अड्डे का पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के समय जहां शिलान्यास हुआ था वही इस बहु प्रतीक्षित बस अड्डे को आज परिवहन मंत्री ने सितारगंज की जनता को क्षेत्रीय विधायक बहुगुणा के समक्ष समर्पित किया।वही मीडिया से रूबरू होते हुए परिवहन मंत्री बहुगुणा ने कहा कि आज लगभग 4 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित बस अड्डे के निर्माण कर क्षेत्रीय जनता को बस अड्डे की सौगात दी है। बस अड्डे में फिलहाल जो भी कमियां रही है उन्हें पूरा करने को जल्द निधि जारी कर बस अड्डे को जनता की सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। उनका लगातार प्रयास है कि प्रदेश की जनता को बेहतरीन परिवहन व्यवस्था मिल सके। इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा ने इस दौरान कहा कि उनका सितारगंज की जनता को एक बेहतरीन रोडवेज बस अड्डा देने की जो घोषणा थी वह आज पूरी हुई है। उनके पिताजी व पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के समय जहां यह बस अड्डा निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ था। आज उन्होंने रोडवेज बस अड्डे को आज से विधिवत शुरू करवा दिया है।बस अड्डे के निर्माण व सुविधाओ के संदर्भ में जो भी कमियां रह गई है उन्हें भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा।

Exit mobile version