देहरादून: सोमवार से राष्टीय सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। यह 17 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन आरटीओ परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मंच का संचालन एआरटीओ पवर्तन रश्मि पंत ने किया।वहीं परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चैधरी ने जागरूकता बाइक रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि पिछले पांच सालों में 40 प्रतिशत तक प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। जबकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में भी 35 प्रतिशत की कमी आई है। इसका प्रमुख कारण लोगों में जागरूकता है। बाइक रैली से पूर्व यातायात नियमों से संबंधित एक फ्रिज का आयोजन किया गया। सही जबाव देने वाले लोगों को विभाग द्वारा मौके पर ही पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया। वहीं जीजीआईसी राजपुर के बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया| कार्यक्रम में मौजूद उप परिवहन आयुक्त सुधांशु गर्ग, डीसी पठोई,आरटीओ (प्रशासन), संदीप सैनी,आरटीओ (प्रवर्तन), द्वारिका प्रसाद,एआरटीओ, (प्रशासन),रश्मि पंत एआरटीओ (प्रवर्तन)आदि उपस्थित रहे।