Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के आठ जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से भी ज्यादा

Dehradun - Corona epidemic in Uttarakhand seems to be uncontrollable. Increasing figures of corona in the state has become the main problem of common people including administration. It is worth noting that the infection rate of eight districts of the state is more than 20 percent. Let us tell you that out of this 20 percent, Nainital district of the state has the highest infection rate of 28.6 percent. It is worth noting that in Nainital, more than 2.37 lakh Kovid samples were tested in a week, out of which 41489 samples have come positive. On the basis of sample examination in Nainital, Rudraprayag, Tehri, Pithoragarh, Udham Singh Nagar, Dehradun, Pauri and Chamoli districts of the state, it has been reported that the corona infection rate in the state is more than 20 percent. While other districts like Uttarkashi, Almora, Champawat, Bageshwar and Haridwar have an infection rate of less than 17 percent. Haridwar district has the lowest 6.8 percent infection rate. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना महामारी बेकाबू होती नजर आ रही है । दिन प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब प्रशासन सहित आम जन की मुख्य परेशानी बन गए है । गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के आठ जिलों की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। आपको बता दें, कि इस 20 प्रतिशत में राज्य का नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28.6 प्रतिशत संक्रमण दर है। गौरतलब है कि नैनीताल में बीके एक सप्ताह में 2.37 लाख से ज्यादा कोविड सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से 41489 सैंपल पॉसिटिव आए है ।

वहीं प्रदेश के नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, चमोली जिले में सैंपल जांच के आधार पर ये बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 20  प्रतिशत से अधिक है। जबकि अन्य जिले जैसे उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार में संक्रमण दर 17 प्रतिशत से कम है। हरिद्वार जिले में सबसे कम 6.8 प्रतिशत संक्रमण दर है।

Exit mobile version