Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

विधायक प्रदीप बत्रा का चालान करने वाले दरोगा का ट्रांसफर

Mussoorie - The news is from Mussoorie, where S.I., who challaned MLA Pradeep Batra. Neeraj Kathait has been transferred. In fact, recently a video went viral on social media in which S.I. Neeraj Kathait was seen challaning Roorkee MLA Pradeep Batra for not wearing a mask. Let us tell you that this issue had come into the limelight only after the MLA's challan was deducted, whereas today a new twist has come in this issue where S.I. Neeraj Kathait has been transferred. However, when Neeraj Kathait talked to etvtimes and asked the reason for the transfer, he said that I had challaned the MLA under the rules, now for what reason the transfer is being done, I have nothing to say on this issue. On the other hand S.I. There will be an agitation against MLA Pradeep Batra in Mussoorie, the martyr site, for the transfer of Neeraj Kathait. According to the information, this movement was organized by S.I. Due to the demand to stop the transfer of Neeraj Kathait and take action against Pradeep Batra. More about this source textSource text required for additional translation information

मसूरी – खबर मसूरी से है जहां पर विधायक प्रदीप बत्रा का चालान करने वाले एस.आई. नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है । दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे एस.आई. नीरज कठैत रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का मास्क ना पहनने के चलते चालान करते नजर आए थे । आपको बता दें की विधायक का चालान कटने के बाद से ही यह मुद्दा चर्चा में आ गया था वहीं आज इस मुद्दे में एक नया मोड़ आ गया है जहां पर एस.आई. नीरज कठैत का तबादला कर दिया गया है । हालांकि जब नीरज कठैत  से etvtimes  ने बातचीत कर तबादले की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैंने नियमों के तहत विधायक का चालान किया था अब ट्रांसफर किस वजह से किया जा रहा है इस मुद्दे पर मुझे कुछ नहीं कहना है ।

वहीं दूसरी ओर एस.आई. नीरज कठैत के ट्रांसफर को लेकर कल यानी गुरुवार को शहीद स्थल मसूरी में विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । जानकारी के अनुसार ये आंदोलन एस.आई. नीरज कठैत के तबादले को रोकने  और प्रदीप बत्रा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग के चलते किया जाएगा

Exit mobile version