देहरादून: राजधानी देहरादून में रैश ड्राइविंग से होने वाले हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। देर रात राजपुर रोड जाखन में दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार तेज रफ़्तार बाईक पेड से टकराई गई। बाईक पर दो युवक सवार थे। जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दूसरे युवक का उपचार के दौरान मौत हो गई। राजपुर थानाध्यक्ष राकेश शाह ने बताया कि देर रात पतंजलि स्टोर जाखन के पास एक मोटरसाइकिल सं0- DL12-SA-6126 Hero CBZ पेड़ से टकरा गई। जिसमे हेमंत सिंह पुत्र नामालूम निवासी बिहार आयु 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई है। घायल विवेक जोशी पुत्र महेश जोशी निवासी सेक्टर 16 G-5/45 रोहिणी नई दिल्ली हाल निवासी – सेंट जॉर्जश स्कूल पानी की टंकी के पास आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून जो गंभीर रूप से घायल होने कारण महंत इंद्रेश हॉस्पिटल रेफर किया गया है। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक द्वारा उपरोक्त को मृत घोषित किया गया। दोनों युवक जाखन से घंटाघर की तरफ बाइक से तेज गति से जा रहे थे। पुलिस के अनुसार दोनों युवक डीआईटी कॉलेज में एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं।
Related Articles
Migration To Uttarakhand : उत्तराखंड में बेरोजगारी पलायन की सबसे बडी वजह, युवाओं के भविष्य से 21 सालों से हो रहा खिलवाड़
January 17, 2022
डोईवाला में उस वक्त बड़ा हादसा होते हुए टला जब ट्रैक्टर पर टक्कर लगने से ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
March 8, 2023