देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पहले भी राजधानी देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किये जा रहे कार्यों के कारण यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को निर्देशित किया गया था। उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून ने शहर की यातायात व्यवस्था के मदे्दनजर 15 अक्टूबर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी ली गई, जिसमें शहर के मुख्य तिहारों व चौराहों चल रहे कार्यों को 31 अक्टूबर तक जल्द ही कार्य को पूरा कर मार्ग को सामान्य किये जाने तथा यथा संभव डामरीकरण किये जाने पर सहमति बनी थी जिसमें मुख्यतः निम्न मार्गों को त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत सामान्य किये जाने की अपेक्षा की गई थी जिसमें यूकेलिप्टस से बेनी बाजार के मध्य, सीजेएम तिराहा से तिब्बती मार्केट लैंसडाउन चौक की तरफ, मनोज क्लिनिक से एमकेपी चौक, तहसील चौक से दून चौक, एमकेपी चौक से द्वारिका स्टोर, एमकेपी चौक से सीएमआई तिराहा, बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक और बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक को सामान्य किया जल्द सामान्य किया जाए।
वर्तमान समय में उक्त मार्गों पर किये जा रहे निर्माण कार्यों के चलते मार्ग की स्थिति यातायात के संचालन के अनुकूल न होने से यातायात अवरूद्ध हो रहा है जिससे शहर में यातायात का दबाव बढ़ने से आमनजन मानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिमिटेड को प्रत्येक दशा में उक्त मार्गों पर यातायात का संचालन को सामान्य करने के निर्देश दिए।