Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

व्यापारियों ने हरिद्वार रोड चौड़ीकरण पर जताया विरोध

ऋषिकेश। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने हरिद्वार रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के निर्णय का विरोध करते हुए व्यापारियों के शोषण का आरोप लगाया।
रविवार को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक बुलाई गई। जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास ने कहस कि मीडिया माध्यम से ज्ञात हुआ है कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग हरिद्वार रोड स्थित व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस देने जा रही है। जिसको लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एक बैठक बुलाई। जिसमें पीड़ित व्यापारियों को जबरन अतिक्रमण करने वाला बनाए जाने पर विरोध दर्ज किया गया और चर्चा कर इस विरोध को आंदोलन की शक्ल देने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
चर्चा में युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया की इस पूरे मुद्दे पर उच्च न्यायालय में हरिद्वार रोड स्थित दुकानदारों एवं व्यवसायियों का पक्ष ठीक से नहीं रखा गया, क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आज तक कोई भी प्रमाणित दस्तावेज व्यापारियों के समक्ष पेश नहीं कर पाए हैं। जिससे यह साबित होता है कि सड़क पर 1 इंच का भी अतिक्रमण है। इसी कड़ी में व्यापारी नेता सुभाष कोहली ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बिना चर्चा किए किसी भी व्यापारी को नोटिस प्रेषित किया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और व्यापारी सड़कों पर उतर कर उसका पुरजोर विरोध करेंगे। साथ ही हरिद्वार रोड के लगभग 50 व्यापारियों ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर सभी व्यापारियों के एकजुट रहने का निर्णय लिया। कालिया ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान आगे भी चलता रहेगा और अगले हफ्ते की शुरुआत में आंदोलन को आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर व्यापारी नेता श्रवण जैन, मनोज कालरा, राजीव मोहन, संदीप गुप्ता, रमन नारायण, संदीप मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, गिरिराज गुप्ता ने भी निर्णय का समर्थन किया।

Exit mobile version