Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

व्यापारियों ने सीटी बजा कर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कांवड़ मेला सम्पन्न कराने की की मांग

Haridwar - Traders of Haridwar, who have reached the verge of starvation due to Corona curfew, staged a sit-in protest against the state government till the whistle blowing today. Traders are demanding to open the Kanwar Yatra which runs in the month of Sawan, traders demonstrated against the government with tridents in their hands and saffron garlands around their necks. The protesting traders say that business has come to a complete standstill for two years due to Corona, the Kumbh Mela has also come to a standstill due to the corona virus. Now the traders have high hopes from the Kavad Yatra, so today they have demonstrated by whistling to wake up the government, if the government does not wake up, then in 2022 the business will also do the work of whistling the government. More about व्यापारियों ने सीटी बजा कर किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कांवड़ मेला सम्पन्न कराने की की मांग हरिद्वार - कोरोना कर्फ्यू के कारण भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हरिद्वार के व्यापारियों ने आज सीटी बजा तक राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारी सावन के माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा को खोले जाने की मांग कर रहे हैं, व्यापारियों ने हाथ में त्रिशूल लेकर और गलों में भगवा गमछा डाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल से पूरी तरह से व्यापार ठप है, कुंभ मेला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से व्यापार ठप्प ही रहा है। अब व्यापारियों को कावड़ यात्रा से बड़ी उम्मीद है इसलिए आज सरकार को जगाने के लिए सीटी बजा कर प्रदर्शन किया है, यदि सरकार नहीं जागी तो 2022 में सरकार की सीटी बजाने का काम भी व्यापारिक करेंगे। Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

हरिद्वार – कोरोना कर्फ्यू के कारण भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हरिद्वार के व्यापारियों ने आज सीटी बजा तक राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारी सावन के माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा को खोले जाने की मांग कर रहे हैं, व्यापारियों ने हाथ में त्रिशूल लेकर और गलों में भगवा गमछा डाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल से पूरी तरह से व्यापार ठप है, कुंभ मेला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से व्यापार ठप्प ही रहा है। अब व्यापारियों को कावड़ यात्रा से बड़ी उम्मीद है इसलिए आज सरकार को जगाने के लिए सीटी बजा कर प्रदर्शन किया है, यदि सरकार नहीं जागी तो 2022 में सरकार की सीटी बजाने का काम भी व्यापारिक करेंगे।

Exit mobile version