हरिद्वार – कोरोना कर्फ्यू के कारण भूखमरी की कगार पर पहुंच चुके हरिद्वार के व्यापारियों ने आज सीटी बजा तक राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारी सावन के माह में चलने वाली कांवड़ यात्रा को खोले जाने की मांग कर रहे हैं, व्यापारियों ने हाथ में त्रिशूल लेकर और गलों में भगवा गमछा डाल कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से दो साल से पूरी तरह से व्यापार ठप है, कुंभ मेला भी कोरोना वायरस की चपेट में आ जाने से व्यापार ठप्प ही रहा है। अब व्यापारियों को कावड़ यात्रा से बड़ी उम्मीद है इसलिए आज सरकार को जगाने के लिए सीटी बजा कर प्रदर्शन किया है, यदि सरकार नहीं जागी तो 2022 में सरकार की सीटी बजाने का काम भी व्यापारिक करेंगे।