संवाददाता(देहरादून) : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की कुछ कार्यप्रणाली ऐसी है या फिर जनता का उठता विश्वास की इसकी हर कारवाई सवालों में घिर जाती है।सरकार चाहे किसी भी दल की हो mdda पर नियंत्रण नही लग पा रहा है।विकास एजेंसी सीलिंग ध्वस्तीकरण तक सिमट गई है।सीलिंग को जारी नोटिस से मचे हड़कम्प से जहाँ mdda में अफरातफरी है।वही व्यापारी भी आंदोलनरत होते हुए अपने धरने को और धार दी है।
कार्यकारी अध्यक्ष दून उद्योग व्यापार मण्डल सिद्धार्थ अग्रवाल ने देहरादून में MDDA द्वारा दुकानौं को सील किए जाने के विरूद्ध सुभाषनगर व्यापार मण्डल समिति, मोहब्बेवाला व्यापार मण्डल समिति, टर्नर रोड व्यापार मण्डल समितियौं के पदाधिकारियों,दुकानदार भाईयौं सभाषदौं व स्थानीय क्षेत्रवासियौं के द्वारा हो रहे धरने में सम्मिलित होते हुए प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए है।सूत्रों की माने तो नोटिस प्रकरण पर शासन भी चिंतित दिखा है।