ज्योति यादव, डोईवाला। आज निर्जला एकादशी के अवसर पर डोईवाला के व्यापारियों ने छबील लगाकर दिन भर राहगीरों को हलवे का प्रसाद और मीठा पानी पिलाकर पुण्य कमाया।
निर्जला एकादशी पर प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है मान्यता है कि भगवान विष्णु की कथा के अनुसार निर्जला एकादशी से 1 दिन पहले भगवान विष्णु ने अवतार लिया था और उन्होंने निर्जला एकादशी को पहली बार मीठे के रूप में आहार ग्रहण किया था इसलिए निर्जला एकादशी को मीठा पानी पिलाने से जीवन के पाप नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य पुण्य का भागी बनता है।
व्यापारी रामनिवास अग्रवाल और ईश्वर चंद अग्रवाल ने बताया कि आपसी सहयोग से मीठे पानी की छबील लगाई गई और वाहनों को रोककर सवारियों को हलवे का प्रसाद और मीठा जल पिलाया, साथ ही साथ महिलाओं में भी निर्जला एकादशी पर व्रत रखकर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किये,महिलाओं ने मंदिरों में हाथ के पंखे,खरबूजे, आम फल से भगवान विष्णु को भोग लगाया।
इस अवसर पर उपकार अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राजेश गुप्ता, दिनेश कोठारी, सौरभ अग्रवाल, अनिल सिंघल, सुरेंद्र बाली, बॉबी शर्मा, बीर सिंह पाल, संपूर्णानंद थपलियाल,अनूप अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।