
ज्योति यादव,डोईवाला। अंकिता भंडारी की हुई हत्या पर डोईवाला के व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों की ओर से बृहस्पतिवार को शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें दो मिनट का मौन रखकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित शोक सभा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अंकिता के साथ हुई वारदात बेहद ही दुखद व निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। शोक सभा में व्यापारी मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, ईश्वर चंद अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विनय जिंदल, प्रेम सिंह, बोबी नारंग, महेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।