ज्योति यादव डोईवाला : देहरादून-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले भानियावाला व्यापार मंडल ने कुछ दिन पहले पूर्व केंद्र मंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों ने सुरक्षित भविष्य की कामना को लेकर वैकल्पिक मार्ग निकालने जाने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया था।
सांसद निशंक ने एनएच प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्य को तत्काल फोन पर कहा कि अगर बाजार को बचाया जा सकता है तो बचाया जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग विचार करने को निर्देशित किया था।
जिसके चलते मंगलवार को भानियावाला व्यापार मंडल द्वारा एनएच प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्या से मुलाकात की गई और उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज मौर्य ने विश्वास दिलाया कि आम जनमानस को कम से कम चौड़ीकरण से प्रभावित होना पड़ेगा ऐसा प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कुसुम सिद्धू, राजन गोयल, प्यारेलाल कोठारी, आदि उपस्थित रहे।