Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पहाड़ो की रानी मसूरी में उमड़े सैलानी ; कमरा नहीं मिला तो पर्यटकों ने ऐसे गुजारी रात

Tourists gathered in Mussoorie, the queen of hills; If the room was not found, then the tourists spent the night like this

देहरादून: इस सप्ताहंत उत्तराखंड के पर्यटक स्थल गुलजार हैं। विशेषकर पहाड़ों की रानी मसूरी में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। पर्यटक स्थल मसूरी में दिनभर जाम के हालात बने रहे। होटल और गेस्ट हाउस में 70 से 80 प्रतिशत बुकिंग होने से कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। मसूरी शहर में जाम से यात्री हलकान रहे।

कमरा न मिलने पर यात्रियों ने ऐसे गुजारी रात

पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों और यात्रियों को होटल और गेस्ट हाउस नहीं मिलने से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आलम ये रहा कि कुछ ने तो सड़कों और दुकानों के छज्जे के नीचे रात बिताई, जबकि कुछ की रात ठेलियों पर चाय पीते हुए गुजरी आपको बता दें की भीड़ बढ़ने से शहर के सभी होटल गेस्ट हाउस दोपहर तक ही फुल हो गए थे। कुछ पर्यटक अपने वाहनों में सोये, जबकि काफी संख्या में पर्यटक रात को होटलों में कमरे नहीं मिलने पर देहरादून लौट आए।

यहां तक कि आसपास के पर्यटक स्थल कैम्पटी, धनोल्टी और बुराशंखंडा में भी होटल पैक हैं। सुबह नौ बजे से किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-कैम्पटी रोड पर जाम लगना शुरू हो गया। मसूरी होटल एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय बाद इतनी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। देहरादून के पुलिस अधीक्षक (यातायात) स्वपन किशोर ने बताया कि फिलहाल यातायात को लेकर कोई समस्या नहीं है।

Exit mobile version