Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाकर उत्तराखंड आ रहे पर्यटक, पढ़े पूरी खबर

Mussoorie - To come to Mussoorie from outside states, tourists are coming to Uttarakhand by making fake reports of corona indiscriminately. The health department team has caught more than 50 fake RTPCR reports at Asharodi checkpost every day. However, when the health team did a corona test on everyone at Asharodi checkpost, everyone's report came negative. Let us inform that after the relaxation of Kovid curfew, a large number of tourists are coming to Uttarakhand. Many of these tourists are registering on the website of Smart City, but are coming with fake RTPCR reports. Earlier these people were bringing the print of the report, but now they are showing it in mobile, which is causing a lot of trouble in the investigation. It is taking a long time to check them. He told that on Friday also more than 50 cases have been caught. When all these were investigated, the report of all has come negative. After the report came, everyone was released with a warning. Let us tell, tourists from Uttar Pradesh, Delhi, Punjab and Haryana are reaching Dehradun and Mussoorie to visit.

मसूरी – बाहरी राज्यों से मसूरी आने के लिए पर्यटक धड़ल्ले से कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाकर उत्तराखंड आ रहे हैं ।  बीते रोज भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर 50 से अधिक फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पकड़ी हैं। हालांकि, स्वास्थ्य टीम ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ही सभी का कोरोना टेस्ट किया तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। बता दें कि कोविड कर्फ्यू में ढील के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं।

इनमें से कई पर्यटक स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण तो करा रहे हैं, लेकिन फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। पहले ये लोग रिपोर्ट का प्रिंट ला रहे थे, लेकिन अब मोबाइल में दिखा रहे हैं, जिससे जांच में काफी परेशानी आ रही है। इनको चेक करने में काफी समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी 50 से अधिक मामले पकड़े गए हैं. इन सभी की जांच कराई गई तो सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया है। बता दें, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से पर्यटक देहरादून और मसूरी में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version