Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पर्यटन मंत्री ‘सतपाल महाराज’ ने जिला प्रशासन के साथ की बैठक, दिए अहम निर्देश

Dehradun: State Tourism Minister and Udhamsinghnagar district in-charge Satpal Maharaj today held a meeting with the district administration through video conferencing to prevent Kovid and provide better treatment to infected patients. Let me tell you that in the meeting, Maharaj reviewed the arrangement of beds, oxygen, ICU, ventilators, medicines etc. for the treatment of corona infected patients in the district. Along with this, Minister Maharaj instructed the officials not to allow any reduction in the treatment of corona infected patients at any stage. He said that all officers and employees should work on a war footing to prevent corona infection by coordinating with each other. It is worth noting that Maharaj has directed the District Magistrate and Senior Superintendent of Police to take strict action against those who blacklisted oxygen, medicines, ration etc. in the district.

देहरादून : राज्य के पर्यटन मंत्री और ऊधमसिंहनगर जिला प्रभारी सतपाल महाराज ने आज कोविड रोकथाम और संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने को लेकर जिला प्रशासन के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की । आपको बता दें, कि बैठक में महाराज ने जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बेड, आक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर, दवाईयां आदि के व्यवस्था की समीक्षा की। इसके साथ ही मंत्री महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में किसी भी स्तर पर कोई कमी न होने दें । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु युद्धस्तर पर कार्य करें । गौर करने वाली बात यह है कि महाराज ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि जिले में आक्सीजन, दवाइयां, राशन आदि की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

 

Exit mobile version