Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टोंस नदी के सफाई अभियान से मनाया नया साल

neha joshi dehradun new year

देहरादून:रविवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऐक्शन व रीसर्च सोसाइटी ने नए साल 2021के आने पर एक यूनीक तरीक़ा चुना और गजियवाला से लेकर गल्जवाड़ी गाँव के बीच में टोंस नदी व आस पास के क्षेत्र का अपनी टीम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। कड़कड़ाती ठंड के बीच दोनो गाँव के युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया और २०० किलो से ज़्यादा कूड़ा एकत्रित किया । सोसायटी की अध्यक्ष व युवा नेता नेहा जोशी के अनुसार वे हर साल नए वर्ष को मनाने का एक ऐसा तरीक़ा ढूंढ़ते हैं। जो उत्तराखंड के पर्यावरण व उसके गौरव को बढ़ाने वाला हो ।रविवार को जान भागीदारी से चलाए गए इस अभियान को गाँव के लोगों और जन प्रतिनिधियों ने पूरी तरह अपनाया है। और हर रविवार सफ़ायी करने व जागरूकता फैलाने का प्रण लिया है । इस सुंदर क्षेत्र में घूमने आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ज़िम्मेदारी याद दिलायी जाएगी। साहस संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित इस अभियान में दोनों गाँव के ग्राम प्रधान राकेश शर्मा व लीला शर्मा; भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग; वरिष्ठ स्वयमसेवी राहुल थापा, अखिल खोडे, राज जोशी, कृतार्थ उनियाल, पार्थ जोशी, मेघा जोशी ; साहस की संस्थापक आकांक्षा जोशी व अन्य ने भाग लिया ।

Exit mobile version