Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नहीं बनेगा नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा – विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल

Dehradun - Speaker of the Assembly Prem Chand Agarwal held a press conference today regarding the toll plaza being built in the Nepali farm of Rishikesh. In the press conference, Prem Chand Aggarwal told that toll plaza will not be built in Nepali form. Yes, the Speaker of the Assembly informed that on May 24, the matter of toll plaza being built came up, after which I talked to the Chief Minister to the Union Minister Nishank. At the same time, after talks with the Chief Minister and the Union Minister, it was decided that the toll plaza will not be built in Nepali form, that is, there will be no toll tax in Nepali form. At the same time, the Speaker has appealed to the people sitting on the dharna for the toll plaza to end the dharna.

देहरादून – विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश के नेपाली फार्म में बन रहे है टोल प्लाजा को लेकर आज प्रेस वार्ता  की । प्रेस वार्ता में प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि कि नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा नही बनेगा। जी हां विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि 24 मई को टोल प्लाजा बनने का मामला सामने आया,जिसके बाद मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री निशंक से बात की गई थी । वहीं मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री से हुई बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया कि नेपाली फॉर्म में टोल प्लाजा नही बनेगा, यानी नेपाली फॉर्म में टोल टैक्स नहीं लगेगा । वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने टोल प्लाजा के लिए धरने पर बैठे लोगो से धरना समाप्त करने की अपील की है ।

 

 

Exit mobile version