Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

टोक्यो ओलंपिक, ‘वंदना कटारिया’ को ग्राफिक एरा की सौगात, दिए इतने लाख रुपए

Dehradun-Graphic Era has given a big gift to 'Vandana Kataria' of Haridwar, who was included in the team that took the Indian women's hockey team to new heights in the Tokyo Olympics. Let us tell you that the Deemed University has announced an award of ₹ 11 lakh for Vandana Kataria. Dr. Kamal Ghanshala, President, Graphic Era Educational Group said that Vandana Kataria has made Uttarakhand proud with her stellar performance in the Olympics. Dr. Ghanshala said that the performance of Vandana Kataria, the first Indian female hockey player to score a hat-trick of goals in Olympics, has been very good. Even though the Indian team has lost, but reaching number four in the Olympics is also a history-making achievement. I am sure India will win gold in the next Olympics after three years. Dr. Ghanshala said that the women power of Uttarakhand does hard physical and mental labor. Women have a huge contribution in the development of Uttarakhand. If girls and boys of Uttarakhand get good training, then Uttarakhand will also be known as a medal winning state in sports. Announcing an honorarium of Rs 11 lakh to Vandana Kataria on behalf of Graphic Era Deemed University, he said that if Vandana Kataria is needed for any training, Graphic Era will support her.

देहरादून – टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम को नई ऊंचाई पर ले जाने वाली टीम में शामिल हरिद्वार की ‘वंदना कटारिया’ को ग्राफिक एरा ने बड़ी सौगात दी है ।  आपको बता दें डीम्ड यूनिवर्सिटी ने वंदना कटारिया के लिए ₹11 लाख का पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। डॉ. घनशाला ने कहा कि ओलंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। भले ही भारतीय टीम हार गई है, लेकिन ओलंपिक में चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है। विश्वास है कि अगले ओलंपिक में तीन साल बाद भारत गोल्ड जरूर जीतेगा।

डॉ. घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड की महिला शक्ति कठोर शारीरिक और मानसिक श्रम करती है। उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। उत्तराखंड की लड़कियों और लड़कों को अच्छी ट्रेनिंग मिले, तो उत्तराखंड खेलों में पदक पाने वाले राज्य के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि वंदना कटारिया को किसी ट्रेनिंग के लिए जरूरत होगी, तो ग्राफिक एरा उन्हें सहयोग करेगा।

Exit mobile version