Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज डोईवाला में नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

ज्योती यादव,डोईवाला। जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका द्वारा जनपद में वृद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज डोईवाला में नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक।

“विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डोईवाला तहसील के अंतर्गत आज डोईवाला चौक सही 03 स्थानों पर परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक “जिम्मेदारी है” हमश का भावपूर्ण मंचन किया गया।

नाटक प्रस्तुत कर रहे परम के कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान और मतदाता की भूमिका को समझाया साथ ही उपस्थित जनता से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी की गई।

कलाकारों ने कार्यक्रम में बताया की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का संचालन जनपद के प्रत्येक तहसील में और प्रत्येक मतदाता स्थल पर किया जाएगा जहां पर नये मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम लिखा जाएगा साथ ही फोटो पहचान पत्र में कोई त्रुटि होने पर उसमें सुधार कर निर्वाचन संबंधी जानकारी मतदाताओं को पहुंचाई जाएगी।

उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोंडियाल के मार्गदर्शन में परम के कलाकारों द्वारा आज डोईवाला चौक शाहिद दुर्गामल राजकीय पी जी कालेज डोईवाला और स्वर्गीय राजेंद्र शाह राजकीय इंटर कॉलेज रानीपोखरी में नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

परम के दल में टीम लीडर योगंबर पोली के नेतृत्व में नितेश बुढ़ाकोटी, मनीष बलूनी, जसपाल राणा, राजेश, भानु जोशी और अंबिका उनियाल ने भावपूर्ण अभिनय प्रस्तुत किया।

मतदाता जन जागरूकता अभियान के दल में नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान,स्टेनो उप जिलाधिकारी आशीष, क्षेत्र पंचायत सदस्य मानसी खत्री, बाल विकास विभाग सुपरवाइजर अनीता पटवाल उषा श्रेयाल, विनीता, सुनीता बिजवान, वीके वर्मा आदि शामिल रहे।

Exit mobile version