ज्योति यादव,डोईवाला। आज उत्तराखंड शुगर फेडरेशन के प्रबंध निदेशक उदय राज सिंह ने रविवार की रात डोईवाला शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पेराई सत्र मे अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। रविवार देर शाम शुगर मिल पहुंचे उत्तराखंड शुगर के प्रबंध निदेशक उदय राज सिंह ने मिल के समूचे परिसर का निरीक्षण किया।
बॉयलर हाउस से लेकर चीनी उत्पादन का रिकॉर्ड चेक किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा वर्तमान पेराई सत्र में जहां रिकवरी अच्छी मिल रही है वही चीनी का उत्पादन भी बेहतर हो रहा है। कहा की मिल प्रबंधन ने इस बार मिल की क्षमताओं का बेहतर उपयोग किया है।
जिससे अच्छे परिणाम मिल रहे हैं साथ ही कहा कि मिल की ओर से किसानों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। जिससे सभी संतुष्ट है उन्होंने निरीक्षण पर संतोष व्यक्त किया। अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की कार्यशैली की भी सराहना की।
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने महाप्रबंधक विजय पांडे को मिल के संबंध में जानकारियां दी। इस दौरान उत्तराखंड शुगर के महा प्रबंधक विजय पांडेय के अलावा मिल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।