Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज नवरात्र के चौथे दिन माता कुष्ठमांडा को सिंघाडे के हलवे का भोग लगाए

संवाददाता : नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो भी भक्त मां के इस रूप की आराधना करता है  हैं, उस पर कभी कोई संकट या कष्ट नहीं आता है। यही वजह है कि मां कुष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए उनका मनपसंद भोग दही-हलवा प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। देवी मां की कृपा अपने परिवार पर बनाए रखने के लिए आप भी इस खास रेसिपी के साथ बना सकती हैं सिंघाड़े के आटे का हलवा। आइए जान लेते हैं क्या है इसकी रेसिपी।

सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने के लिए सामग्री-
-1 कप सिंघाड़े का आटा
-1 कप चीनी
-4 1/2 कप पानी
-6 टेबल स्पून घी
-1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
-1 टेबल स्पून बादाम

 

सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने का तरीका-
सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करके इसमें आटा डालकर मध्यम आंच पर लगातर चलाते हुए भूनें। दूसरी गैस पर एक पैन में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर रखें। जब आटा पूरी तरह भून जाए तो इसमें तैयार की गई चाशनी और इलाइची पाउडर डालें। इसमें उबाल आने पर आंच धीमी करके पानी को पूरी तरह सूखने दें। इस दौरान आप हलवे को लगातार चलाते रहें। घी जब कड़ाही किनारों में आने लगे तो समझिए हलवा पूरी तरह तैयार हो गया है। इसे 5 से 7 मिनट और पकाएं। अब बादाम से गार्निश करके गर्मागर्म हलवा माता को भोग लगाकर परिवार के लोगों को सर्व करें।

Exit mobile version