Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज डोईवाला तहसील दिवस पर तहसील गेट के बाहर लगे एटीएम वाटर कूलर को फ्री करने की मांग

ज्योति यादव,डोईवाला। तहसील दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने तहसीलदार के समक्ष शिकायत ही रखी, जिसमें उन्होंने तहसील गेट के बाहर लगे एटीएम वाटर कूलर को फ्री करने की मांग की।

साथ ही फाटक बंद होने के बाद लोगों द्वारा अवियवस्थित तरीके से अपने वाहन लगाने के संबंध में शिकायत पत्र दिए। जिस पर तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने सात दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करने के लिए संबन्धित अधिकारियों को आदेशित किया है।

मंगलवार को तहसील दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने कहा की तहसील के बाहर एटीएम वाटर कूलर लगभग दो वर्ष हो चुकी है जिसमे सिक्के डालो और पानी निकालो परंतु उस वाटर कूलर का किसी भी व्यक्ति ने लाभ नहीं लिया है लोगो की जेब में सिक्के नही होते जिस कारण लोगो को पीने का पानी भी नहीं मिलता है।

वाटर एटीएम में दो वर्ष से बेवजह बिजली खर्च हो रही है यदि वाटर एटीएम को फ्री किया जाता है तो लोगों को पानी पीने को मिल सकता है जिससे लोगो को काफी राहत मिल सकती है। वहीं कहा की बुल्लावाला और दुधली प्रमुख मार्गो पर रेलवे फाटक है जिसमे रेलवे फाटक बंद होने के पश्चात लोग अवियवस्थित तरीके से अपने वाहन लगा के खड़े हो जाते है।

जिसे सामने से आने वाले वाहनों को जगह नहीं मिल पाती है जिससे घंटो घंटो जाम लग जाता है। कहा की यदि किसी व्यक्ति को कोई इमरजेंसी हो तो वो व्यक्ति भी जाम में फस जाता है। साकिर ने कहा की डोईवाला पुलिस को आदेशित किया जाए की रेलवे फटको के दोनो ओर अपील के बोर्ड लगाए जाए। जिसमे लिखा जाए के सभी अपनी लाइन में खड़े हो और यदि कोई व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो।

Exit mobile version