Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सनातन धर्म के विरोध में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई, उसके विरोध में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदय नीति का जलाया पुतला

ज्योति यादव,डोईवाला। तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि एवं हिंदू विरोधी घमंडिया गठबंधन द्वारा लगातार सनातन धर्म को मिटाने का खुले मंच से आवाह्न किया।

उदयनिधि सनातन धर्म के विरोध में जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई उस पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में भानियावाला चौक पर उदयनिधि का पुतला जलाया गया।

जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल विरोध स्वरूप बयान में कहा कि सनातन धर्म आदि युग से चला आ रहा है जिसको मिटाने का किसी में भी वजूद नहीं है अगर इसे किसी ने मिटाने की कोशिश की तो वो स्वयं ही मिट जाएगा।

नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि राष्ट्रपति से मांग कि ऐसे संवैधानिक पद पर रहते हुए किसी धर्म के खिलाफ ऐसे बयान बाजी करने वालों को गिरफ्तार तुरंत करें ताकि सनातन धर्म के बारे में अपना वक्तव्य देने की सबसे पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाए।

विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री सतवीर मखलोगा ने कहा कि उदय निधि का बयान इंडिया नाम से नए नए गठबंधन की सोच को दर्शाता है उदयनिधि द्वारा दिया गया बयान से सनातन परंपरा पर विश्वास करने वालों में भयंकर आक्रोश है।

पुतला दहन करने वालों में महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती लखेड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष कोमल देवी, युवा मोर्चा महामंत्री , हिमांशु भट्ट, मण्डल महामंत्री मनमोहन नौटियाल, रविंदर बेलवाल, सतवीर मखलोगा, हृदय राम डोभाल सुंदर लोधी, ईश्वर रौथान,विनीत मनवाल, सुबोध नौटियाल, नितिन कोठारी, बुद्ध सिंह चौहान, मंगल रोथान, कमल सिंह राणा, गुड्डू मिश्रा सार्थक भट्ट, राजेश चौधरी, हिमांशु राणा,मनीष यादव, प्रकाश कोठारी, मयंक तायल , प्रदीप रावत , नितिन बड़थ्वाल आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version